world khabar 24

Tarak mehata ka ulta chashma, से 16 साल के बाद अब गोली ने कहा अलविदा ,अब कोन बनेगा नया गोली

टीवी दर्शकों के पसंदीदा शो ”तारक मेहता का उल्टा चश्मा ” के 16 साल बाद कुश शाह ने कहा अलविदा ,तारक मेहता का उल्टा चश्मा मे नहीं नजर आएंगे कुश शाह ( गोली ) उन्होंने खुद यह जानकारी शेयर की है। उनके जगह कोन बनेगा नया गोली…..

Tarak mehta ka ulta chashma : 28 जुलाई 2008 को यह शो शुरू हुआ और तब से आज तक यह दर्शकों के पसंदीदा शो रहा है। और आगे भी रहेगा लेकिन यह शो से कुश शाह जिसने गोली का किरदार निभाया है। तारक मेहता का उल्टा चश्माशो में डॉक्टर हाथी के बेटे का रोल निभाने वाले गोली यानी कुश शाह ने सो को अलविदा कर दिया अपने बचपन से लेकर अब तक उन्होंने कई सारे यादों को संजोया है और लोगों को एक हंसने हसाने का काम किया है लेकिन कुश शाह इस शो में 16 साल से नजर आ रहे थे ।लेकिन अब नहीं आएंगे उन्होंने इस शो से अलविदा कर दिया है ।

इमोशनल कुश शाह बताते हुए –तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में कई कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने लोगों के घरों का अब हिस्सा बन चुके हैं । तारक मेहता का उल्टा चश्मा शुरुआत से ही गोली का किरदार निभाने वाले कुश शाह ने बताया कि इस शो के जरिए मुझे गोकुलधाम परिवार और आप सभी का बहुत प्यार मिला

कुश शाह का बचपन – कुश शाह इस ने एक वीडियो मैसेज के में आसित कुमार मोदी का शुक्रिया किया कि उन्होंने मुझ पर विश्वास से मुझे गोली के रूप में लिया और अपने गोकुलधाम परिवार का हिस्सा बनाया मेरा पूरा बचपन इस शो में बीता है आपने बहुत सारा प्यार दिया है मैं यहां बहुत सारी यादें बनाई है । जब यह शो शुरू हुआ था तब से लेकर आज तक आप लोगों का बहुत प्यार मिला ।

कुश शाह ने क्यों अलविदा कहा शो – कुश शाह के शो छोड़ने की वजह मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताई जा रही है कि वह आगे की पढ़ाई के लिए यू एस जा रहे हैं ।इसलिए उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा से अलविदा कह दिया ।

Exit mobile version