world khabar 24

रेल्वे स्टॉक का उछाल, 2024 मे 160% का रिटर्न , शुक्रवार को बढ़ा 18% भाव

Rail Vikash Nigam Ltd price: रेल विकास निगम के शेयर के कीमतों मे शुक्रवार को फिर से तेजी देखने को मिली है |एक्सपर्ट भी शेयर को लेकर काफी बुलिश है ।इस साल अब तक कंपनी के शेयर भाव 150 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुका है ।

Rail Vikash Nigam Ltd price : शेयर बाजर मे रेल विकास निगम मे शेयर मे तेजी देखनों को मिली दिन शुक्रवार को लगातार शेयर मे उछाल देखने को मिला कल यह सरकारी रेल्वे स्टॉक 18.94 प्रतिशत की तेजी के साथ अपने अल टाइम हाई 498.50 रुपये पर पहुच गया था । हालांकि ,बाजार बंद होने के समय पर नरमी देखने को मिली रेल्वे मे शेयर 17.26 प्रतिशत के तेजी के साथ 491.05 रुपये के लेवल पर बंद हुए रेल विकाश निगम के पज़िशनल निवेशक को 2024 का साल अब तक बहुत अच्छा साबित हुआ है । इस दौरान रेल्वे स्टॉक की कीमतों मे 169.81 प्रतिशत के तेजी देखने को मिली है ।

कंपनी के शेयरों मे यह तेजी एक डील के बाद आए है । रेल विकास निगम लिमेटेड मे दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC)के साथ एक समझौता (MoU) किया है यह समझोंता भारत और विदेश मे आगामी प्रोजेक्ट्स मे पार्टिसिपेंट्स के लिए केय गया है । कंपनी मेट्रो ,रेल्वे ,हाई स्पीड रेल ,हाइवै , मेगा ब्रिज, रेलवे टनल्स , के लिए प्रोजेक्ट सर्विस और प्रोवाइड के रूप में शामिल हो सकती है ।

(यहां निवेश की सलाह नहीं है शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है किसी भी निवेश को लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले । )

Exit mobile version